स्वर्ग बन जायेगा आपका परिवार।-------------
http://www.sampatpoem.blogspot.in/
कविता बनाकर आपसे एक बात कहू।
अपने घर को स्वर्ग बना सकती है एक बहू।
सबसे पहले सास ससुर का स्वभाव जाने।
क्यों मारते है वे आपस में एक दूसरे को ताने।
सास से पूछे अपने पति के बचपन की बातें।
ससुर जी से समझे कैसे बिताई उन्होने दुःख की रातें।
सास को मां कहकर पुकारे, समय पर करे काम सारे।
इस बात ध्यान रखे कि सास बहु में नोंक झोंक
वर्शो से ही चला आ रहा है और चलता है।
क्यों कि सास को नाराज होने का मौका
हमेषा बहू आने बाद ही मिलता है।
परन्तु यह भी सच कि
http://www.sampatpoem.blogspot.in/
सास बहू के गठजोड़ से ही घर अच्छा चलता है।
सास से कोई गलती हो जाये तो बहू नाक ना फुलाये।
बहू से कोई भूल हो जाये तो सास सांस ना फुलाये।
हर रोज बहू सास से अकेले में ये बात जरुर जताये।
कि मां जी मुझमें कोई कमी है तो आप मुझको ही बताये।
उस कमी को मैं कैसे निकाल सकती हूँ बहू सास से पूछे।
सास बहू को बेटी माने उसकी गलती पर बहू को न नोचंे।
पति की कमी कभी पति को ना बताये, सास से कहलवायें।
सप्ताह में एक दो बार घर में ऐसे खेल खेले जिसमें षामिल हो पूरा परिवार
हर रोज सभी मिलकर आरती करे, एक दूसरे में हिम्मत भरे अपार।
कहता है सम्पत ईष्वर की कृपा से स्वर्ग बन जायेगा आपका परिवार।
इस कविता पर सम्पत षर्मा को है आपकी कमेन्ट का इन्तजार....इन्तजार।
मो. 08058924535
http://www.sampatpoem.blogspot.in/
कविता बनाकर आपसे एक बात कहू।
अपने घर को स्वर्ग बना सकती है एक बहू।
सबसे पहले सास ससुर का स्वभाव जाने।
क्यों मारते है वे आपस में एक दूसरे को ताने।
सास से पूछे अपने पति के बचपन की बातें।
ससुर जी से समझे कैसे बिताई उन्होने दुःख की रातें।
सास को मां कहकर पुकारे, समय पर करे काम सारे।
इस बात ध्यान रखे कि सास बहु में नोंक झोंक
वर्शो से ही चला आ रहा है और चलता है।
क्यों कि सास को नाराज होने का मौका
हमेषा बहू आने बाद ही मिलता है।
परन्तु यह भी सच कि
http://www.sampatpoem.blogspot.in/
सास बहू के गठजोड़ से ही घर अच्छा चलता है।
सास से कोई गलती हो जाये तो बहू नाक ना फुलाये।
बहू से कोई भूल हो जाये तो सास सांस ना फुलाये।
हर रोज बहू सास से अकेले में ये बात जरुर जताये।
कि मां जी मुझमें कोई कमी है तो आप मुझको ही बताये।
उस कमी को मैं कैसे निकाल सकती हूँ बहू सास से पूछे।
सास बहू को बेटी माने उसकी गलती पर बहू को न नोचंे।
पति की कमी कभी पति को ना बताये, सास से कहलवायें।
सप्ताह में एक दो बार घर में ऐसे खेल खेले जिसमें षामिल हो पूरा परिवार
हर रोज सभी मिलकर आरती करे, एक दूसरे में हिम्मत भरे अपार।
कहता है सम्पत ईष्वर की कृपा से स्वर्ग बन जायेगा आपका परिवार।
इस कविता पर सम्पत षर्मा को है आपकी कमेन्ट का इन्तजार....इन्तजार।
मो. 08058924535
No comments:
Post a Comment